व्यावसायिक समीक्षा बैठक में भाग लिया
झुंझुनू, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष वाई एस ठाकुर एवं बैंक के महाप्रबंधक एन एम डांगी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं में रहे इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय स्टाफ एवं शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ व्यावसायिक समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर ठाकुर ने बताया की वर्तमान समय में 360 डिग्री बैंकिंग परिदृश्य में हो रहे परिवर्तनों को आत्मसात करते हुए नवाचार कर रहा है इस दिशा में तकनीकी उन्नयन तथा क्रेडिट पोर्टफोलियो में विविधीकरण के लिये अभियान चलाया जावेगा। बैंक के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आमजन का बैंक है जहां बगैर व्यवधान के सेवा एवं सहयोग मिलता है। वर्तमान में बैंक 875 शाखाओं एवं 5000 से अधिक सक्रिय बैंक मित्रों के मध्याम से सुदूर गाँवों एवं ढाणियों में आवश्यक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रहा हैं हमें बैंकिंग सुविधा को हर घर तक महुचाना हैं इस कार्य हेतु नये बैंक मित्रों का और बैंक से जोड़ा जाना हैं इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया की अध्यक्ष के अनुसार किसानों की आय बढाने हेतु हमें किसानो को कृषि उत्पादन कार्यों के साथ-साथ उन्हें आज के समय की मांग के अनुसार कृषि निवेश सम्बन्धी गतिविधियों हेतु उन्हें प्रेरित करना हैं एवं इस हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उन्हें पहुचाना हैं। भारतीय बैंक संघ द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट सेवाओं/कार्यो हेतु ग्रामीण बैंको की श्रेणी में दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरुस्कारों में बैंक ने 5 श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है | तकनीकी क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य हेतु लगातार सातवें वर्ष बैंक को “Technology bank of the Year” पुरस्कार तथा वित्तीय समावेशन मे उल्लेखनीय कार्यो हेतु लगातार तीसरे वर्ष “Best Digital Financial Inclusion Initiative amongst RRBs” के पुरस्कार द्वारा अलंकृत किया गया है। बेहतर साइबर सुरक्षा तकनीकी, बेहतर क्लाउड उपयोग और बेहतर फिनटेक उपयोग के लिए भी बैंक को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया | अटल पेंशन योजना मे उल्लेखनीय कार्यों हेतु चालू वित्तीय वर्ष में बैंक को पीएफ़आरडीए से 21 राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए है।