पिलानी से
झुंझुनू, 20वीं राजस्थान राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में 2800 शूटरों ने भाग लिया जो जयपुर के जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज पर 12 से 20 अगस्त 2022 बीच आयोजित हुआ l जिसमें आगामी 41वें नॉर्थ जोन (प्री-नेशनल) मे पिलानी के 27 निशानेबाजों का चयन हुआ ।जो राजस्थान की तरफ से पिलानी की 4 लड़कियां एवं 23 लड़के भाग लेंगे व अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे जो थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकेडमी,पिलानी में प्रशिक्षण लेते हुए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 16 वर्ष का निशानेबाजी मे अनुभवी अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी के मार्गदर्शन में चयनित उम्मीदवार पिलानी में प्रशिक्षण ले रहे है। कोच के अनुसार इन सभी का लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है। हमारे बच्चे इतना सटीक निशाना साध रहे हैं जिससे 12 खिलाडीयो का टीम इंडिया के ट्रायल में शामिल है। पिलानी के खिलाड़ियों को राजस्थान की तरफ से खेलने से अन्य युवा खिलाड़ी को भी प्रेरणा मिलेगी ।
चयनित खिलाडीयो के नाम :-
10 मीटर एयर राइफल (कैल .177)
- उर्वी सिंह
- सिया टांडी
- नितिन राठौड
- सोमांशु सांगवान
- ध्रुव
- उत्तम पूनिया
- प्रियांशु
- अमित स्वामी
- अविनाश 10 मीटर एयर पिस्टल (कैल .177)
- नुपुर पूनिया
- स्तुति सिंह
- अजय कुमार
- रीतिक साहरण
- रोहित चाहर
- अंकित पूनिया
- श्यामसुंदर
- प्रियावर्त शेखावत
- हर्ष पूनिया
- सचिन सांगवान
- रवि डूडी
- हर्षिल शर्मा 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल (कैल .22)
- उत्तम पूनिया
- प्रिंस पूनिया 50 मीटर प्रोन राइफल(कैल .22)*
- मानव चौधरी
- उत्तम पूनिया
- प्रिंस पूनिया
- धर्मेंद्र 50 मीटर फ्री पिस्टल(कैल .22)*
- सचिन सांगवान 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (कैल .22)
- लोकेश सिहाग