जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करने को कहा
झुन्झुनू, राज्य में खुले बोरवैलों में बच्चो के गिरने की निरन्तर दुर्घटनाऐ घटित हो रही है, जिससे राज्य सरकार को भी अनावश्यक वित्तीय भार वहन करना पड़ा है। भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ती को रोकने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस, राज्य आपदा प्रतिसाद बल, राजस्थान द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा है कि वे अपने उपखण्ड क्षेत्र में खुले बोरवेल की आवश्यकता नही होने पर उन्हें तुरन्त बन्द करवाने एवं अन्य बोरवेल पर सम्बन्धित बोरवेल कम्पनी / मालिक से सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाल लगवाने की कार्यवाही करवायी जानी सुनिश्चित करें। उपरोक्त निर्देशों के उपरान्त भी यदि कोई हादसा होता है तो बोरवेल कम्पनी / मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जानी तथा इस पर होने वाले समस्त व्यय की वसूली की जानी सुनिश्चित करें।