झुंझुनू, 24-06-2024 को प्रार्थी अशोक कुमार पुत्र रामसिंह जाति जाट उम्र 40 साल निवासी सीथल पुलिस थाना गुढागौडजी जिला झुन्झुनू(राज.) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि ग्राम केसरीपुरा सीथल में स्थित मेरी स्वंय की शराब की दूकान हैं 22.06.2024 को करीब रात 8 बजे सेल्समेन कुलदीप निवासी नारी चिड़वा व कर्मपाल निवासी नारी चिड़ावाने दूकान बंद करके दूकान के ऊपर छत पर सौ रहे थे तब करीब रात 10 बजे जफार पुत्र मो. नवाब, जाति मुसलमान निवासी किठाना व अन्य 5 लोग एक राय होकर दो मोटर साईकिल पर सवार होकर आये और छत पर चढ़कर सेल्समेन को बन्दुक दिखाकर गाली गलोच व मारपीट करने लग गये और जबरदस्ती बन्दुक दिखाकर दूकान खुलवाकर दूकान के अन्दर तोड़ फोड़ करने लग गये और दूकान के गले में रखा केश (नगदी) करीब 30,000/ रूपए निकाल लिए और उसके पश्चात् दूकान के अंदर पेंट्रोल डालकर दूकान के अंदर आग लगा दी जिससे दूकान के अन्दर रखा सामान व शराब पूरी तरह जल गई है इत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये राममनोहर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना पुलिस थाना गुढागौडजी द्वारा राजपाल सिह सउनि के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया जाकर घटना मे शरीक आरोपी को आसूचना व तकनीकी संसाधनो के माध्यम से आरोपी की तलाश कर गठित टीम द्वारा आरोपी विरेन्द्र झाझडीया ऊर्फ कालू पुत्र विजय सिह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी नाटास पुलिस थाना गुढागौडजी जिला झुन्झुनू को झुन्झुनू से दस्तयाब कर बाद पूछताछ के प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है। जिससे अन्य मुलजिमानो के बारे मे पूछताछ जारी है।