अपराधझुंझुनूताजा खबर

भेष बदलकर बार- बार अपनी जगह बदल रहा था आरोपी, दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नवलगढ़ की कार्रवाई

झुंझुनू, नवलगढ़ पुलिस ने 2 साल से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी गिर0 से बचने के लिये भेष बदलकर बार- बार अपनी जगह बदलकर रह रहा था।नवलगढ पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा कर आरोपी को मध्यप्रदेश से धर दबोचा। प्रकरण में आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु की गई थी 15000 रूपये की ईनाम घोषणा।

परिवादीया ने अपने पिता के उपस्‍थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की हम करीब पांच महीने पहले गेहूं काटने की मजदूरी करने नवलगढ़ आये हुए है मैं मेरे पिता के साथ गेहूं काटने के लिए मजदूरी पर जाती थी। हम मजदूरी करके घर जा रहे थे तो रात 08:00 बजे किशन पुत्र मांगीलाल जाति बंजारा निवासी बरखेडी चांचोड़ा मध्यप्रदेश और प्रभु उर्फ कलू पुत्र बिहारीलाल जाति बंजारा निवासी तेंदूनी थाना जामनैर जिला गुना मध्यप्रदेश आये और मुझे कहा की अपनी मजदूरी के रुपये ले लो फिर मुझे अपने साथ लेकर चले और मेरे साथ गलत काम किया और मुझे कुछ खिला दिया फिर दोनों ने मिलकर मुझे इद्रगढ बूंदी में बेच दिया और उसने भी मुझे चार महीनो तक अपने साथ रखा और मेरे साथ हर रोज गलत काम करता था चार महीने बाद मुझे पता चला तो मैंने मेरे घर पर फोन किया और अपने पिता को बता दिया इत्यादी पर थाना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।

प्रकरण दर्ज होने के बाद थाना स्तर पर आरोपीयो की तलाश एव गिर0 हेतु पुलिस थाना नवलगढ से टीम का गठन किया गया जिस पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 09.12.24 को आरोपी किसनलाल पुत्र मांगीलाल जाति बंजारा उम्र 50 साल निवासी बरखेडी चक बंजारापुरा पुलिस थाना चांचोडा जिला गुना एमपी को गिर0 किया जाकर पेश न्यायालय किया गया। आरोपीगण पर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Related Articles

Back to top button