एडीएम की अध्यक्षता में एसडीएम, डीएसपी और एमई की कमेटी
सीमेंट कंपनी प्रबंधक को अवाप्तशुदा भूमि का मुआवजा 31 दिसंबर तक देने के निर्देश
झुंझुनूं, नवलगढ़ में सीमेंट कंपनी द्वारा किसानों की अवाप्त की गई भूमि में से कतिपय किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के मामले में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। उन्होंने नवलगढ़ एसडीएम को भी वस्तु स्थिति की रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीमेंट कंपनी प्रबंधक को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने पत्र लिखकर अवाप्तशुदा भूमि का मुआवजा 31 दिसंबर 2024 तक देने के निर्देश दिए हैं। कमेटी में एडीएम के अलावा नवलगढ़ एसडीएम, नवलगढ़ डीएसपी और खनिज अभियंता शामिल हैं।