समिति ने बनाई रुपरेखा, जगह काे किया चिन्हित
भामाशाहाें का सिलसिला जारी
नवलगढ, [ओमप्रकाश सोनी ] जाखल गांव में गाैशाला निर्माण काे लेकर भामाशाहाें के सहयाेग का सिलसिला लगातार बढ रहा है | गत 20 नवम्बर काे जाखल गांव में गाैशाला निर्माण काे लेकर साैंथलिया गेस्ट हाऊस मे आयोजित हुई सर्वसमाज की बैठक मे भूमि दाता राजेन्द्र प्रसाद साेनी व प्रवासी व्यवसायी रामजीलाल मूण्ड का ग्रामीणाेंं ने खुशी व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया था | जाखल गांव में गाैशाला निर्माण काे लेकर ग्रामीणाेंं व प्रवासी भामाशाहाें ने भी खुशी का इजहार किया है, बुधवार काे गाैशाला समिति कार्य कारणी की बैठक आयोजित की गई जिसमे नव निर्मित गौशाला का नामकरण सर्वसम्मति से श्री बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला रखा गया | तत्पश्चात सरपंच मनोज मूण्ड की उपस्थिति मे कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने गाैशाला निर्माण के लिए भूमि काे चिन्हित किया गया तथा आगामी 30 नवम्बर काे प्रातः 8:15 सर्व समाज की उपस्थिति के दौरान नवनिर्मित श्री बाबा सुंदर दास गाेपाल गौशाला निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी | समिति के अध्यक्ष सूबेदार प्रताप सिंह मूण्ड ने 30 नवम्बर काे नव निर्मित श्री बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला की आधारशिला रखने के अवसर पर सर्व समाज को आमंत्रित किया है, समिति ने गौशाला निर्माण के लिएअपना एजेंडा तैयार कर श्री बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला जाखल के नाम से बडाैदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जाखल में अकाउंट नम्बर 44810100009786 भी खुलवा दिया है | इसके अलावा समिति ने रसीद बुके छपवाने ओर गाैशाला समिति का रजिस्ट्रेशन कराने सहित अनेक कार्यों की रूपरेखा तैयार की है | इस अवसर पर अध्यक्ष प्रताप सिंह मूण्ड, उपाध्यक्ष दलीप सिंह, सचिव रतन सिंह, कोषाध्यक्ष गीगाराम, उप कोषाध्यक्ष नत्थू सिंह खेदड़, सह सचिव ओमप्रकाश खेदड , राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह सीमेंट वाले, रामनाथ खाखील, अम्मीलाल मीणा, सुबेदार भाेलाराम मूण्ड, डॉ. श्रवणसिंह, रामलाल माहिच, ताराचंद खेदड, मनाेज साेनी, सम्पत सिंह खेदड, माेहनलाल खेदड, देवीलाल, रामेश्वर कुमावत, सुबेदार प्रहलाद सिंह जाखड, राजेन्द्र गढवाल सहित श्री बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे |