झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में उठे ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्री मीना के विरोध में स्वर

झुंझुनू जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, हाल ही में बीकानेर में राजिविका के स्वयं सहायता समूहो का संवाद कार्यक्रम के दौरान रमेश चन्द्र मीणा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से भगवती प्रसाद, जिला कलेक्टर बीकानेर के प्रति अशोभनीय व्यवहार एवं अत्यन्त निम्न स्तरीय टिप्पणी की गई। इस मामले में राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ झुंझुनू के द्वारा विरोध स्वरुप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के प्रवक्ता विपिन चौधरी ने बताया कि राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। बीकानेर में रविन्द्र मंच पर शालीनता की समस्त सीमाओं को तोड़ते हुए मंत्री द्वारा जिला कलक्टर को कार्यक्रम से जाने के लिये कहा गया । जिससे राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों में रोष व्याप्त है । संघ के संरक्षक सुरेन्द्र फौजी ने बताया कि हमारा संघ उक्त मंत्री के अशोभनीय आचरण व अभद्र व्यवहार तथा टिप्पणी की कड़े शब्दों में निदा करता है एवं हमारा संघ आपसे मांग करता है कि मुख्यमंत्री मंत्री को अपनी अमर्यादित टिप्पणी एवं अशोभनीय व्यवहार के लिये खेद प्रकट करने अथवा माफी मांगने के लिए निर्देशित करे |

जिला कलक्टर झुंझनू को ज्ञापन देने वालों में महामंत्री जयप्रकाश शर्मा, संयुक्त मंत्री नवीद खान, कोषाध्यक्ष औमप्रकाश मीणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश बजाड़, बाबुलाल सैनी, रामसिंह सैनी, कमलेश चेजारा, विनोद मीणा, प्रदीप चाहर, सुनील, तेजपाल, सुनिता थाकन, बिमला देवी, आसमा खान, अनिता देवी, योगेश झाझड़िया, अनिल, अशोक कुमार, राजेश देग, अरविन्द, शाकिब, कर्मवीर खीचड़, तन्य सिंह चौहान, संग्राम सिंह, प्रदीप कुमार, विक्रम, संदीप मोगा, विवेक साहरण, अनिल राहड़, अकरम, आलमशेर, निरज मीणा, राहुल, अशोक, सहित समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button