झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

कौशल दक्षता प्रदर्शनी मे रहा इलेक्ट्रीकल मॉडलो का आकर्षण

शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, आई.टी.आई., बगड़ मे

झुंझुनू, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, आई.टी.आई., बगड़ मे संचालित कौशल दक्षता प्रदर्शिनी के तृतीय दिन इलेक्ट्रीकल व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडलों के प्रति छात्र – छात्राओं व आगन्तुको का विशेष रूझान रहा। जिसमें थर्मल पावर प्लांट, ऑटामेटिक स्ट्रीट लाइट एवं ऑटोमेटिक डोर सिस्टम मुख्य रहे। थर्मल पावर प्लांट का मॉडल बनाने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने अवलोकन कर्ताओं की इसकी क्रियाविधि के बारे में बताया कि कोयले के टुकड़ों को भट्टी में जला कर पानी से भाप उत्पन्न कर ऊँर्जा का निर्माण किया जाता है। भट्टी से निकले वाले धुँए की अशुद्धियों को पानी के द्वारा शुद्ध किया जाता है और शेष रही राख को जैविक खेती में खाद के रूप में उपयोग लिया जाता है। आज प्रदर्शिनी में के. एस. इनटरनेशल सी.सै. स्कूल बगड़, जे.के.मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, झुन्झुनू, राजस्थान विद्या मन्दिर माध्यमिक संस्थान माध्यमिक स्कूल, बगड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुल्ताना, डॉ मोहनलाल परीमल कन्या पी. जी. महाविद्यालय, बगड़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदावास, झुन्झुनू के छात्र / छात्राओं व शिक्षकों सहित लगभग 461 आगुन्तको ने संस्थान के भिन्न-भिन्न Workshop / Lab मे Trainees द्वारा तैयार किये गये मॉडल, टूल्स व मशीनरी का अवलोकन किया। अवलोकन कर्त्ताओं ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा करते हुए सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button