सीकर, नगर परिषद सभापति जीवण खां ने निर्माणाधीन ड्रिम प्रोजेक्ट बजाज ऑडिटोरियम की छत का कास्टिंग के कार्य का नगर परिषद के अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया। सभापति ने कहा की सीकर शहर मे जो भव्य बजाज ऑडिटोरियम बनने जा रहा है, यह अपने आप मे एक भव्य ऑडिटोरियम होगा। उन्होंने कहा की ऑडिटोरियम का काम काफी तेज गति से चल रहा है और जल्द से जल्द यह सीकर शहर को समर्पित कर दिया जायेगा। बजाज ऑडिटोरियम वैल अप टू डैट वातानुकूलित 30 कमरे होगें। इसमे एक हजार व्यक्तियों की बैठने की क्षमता का विशाल हॉल एवं पार्किंग के साथ पार्क भी होगा। ऑडिटोरियम का फ्रंट व्यू एवं छतरियां व सामने की थीम शेखावाटी स्टाईल में होगी। इस मौके पर सहायक अभिंयता नागर मल,वाजिद अहमद कनिष्ठ अभिंयता, सुरेन्द्र गोदारा एवं संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें।