चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

कलेक्टर के प्रयास लाने लगे रंग

सरकारी संस्थाओं और बढ़ने लगे प्रसव

बेहतर काम करने वाले 10 चिकित्सकों का होगा जिला स्तर पर सम्मान

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कोरोना सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, योजनाओं की समीक्षा

झुंझुनूं, जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर सभागार में कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कोविड 19 समेत स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। विगत बैठक संस्थागत प्रसव की निरन्तर कम होती संख्या पर उठाये गए कदमो और किये गये प्रयासों के सकारात्मक परिणाम इस बैठक में देखने को मिले सभी संस्थाओं पर संस्थागत प्रसव की संख्या में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिस पर कलेक्टर यूडी खान ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी और निरंतर प्रसव की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 चिकित्सकों और 10 संस्थाओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को डिलीवरी कराने में आत्मविश्वास की कमी लगती है उन्हें 7 दिन के लिए बीडीके अस्पताल में विशेष ट्रेनिंग दिलाई जाए। उन्होंने कोविड19 के किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी नही आने दी जाने की बात कही। उन्होंने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 137 बेड मैटर्स सहित उपलब्ध करवाने की भी बात कही। खान ने बताया कि जिन पीएचसी सीएचसी को भवन निर्माण अथवा पट्टे जारी होने या अस्थाई भवन की आवश्यकता है वे तुरंत लिखित प्रस्ताव ओर आवश्यक दस्तावेज के साथ सीधे उनसे मिले । उन्होंने जिले को एएनसी रजिस्ट्रेशन में स्टेट में प्रथम स्थान पर रहने के लिए बधाई दी। जिला कलेक्टर ने प्लाज्मा डोनेशन और अंगदान के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने की भी बात की। बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ एस के कालेर, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button