जिले में 43 ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों का चल रहा है सामाजिक अंकेक्षण
झुंझुनूं, ज़िले की 43 ग्राम पंचायतों में 15वां वित्त आयोग योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व महात्मा गांधी नरेगा योजना में वर्ष 2022-23 में किए गए विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण चल रहा है। सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के लिए जिला स्तर से 43 अधिकारियों को प्रभारी भी लगाए गए है। अंकेक्षण कार्य पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति (वीआपी) व एक ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (बीआरपी) की 43 दल बनाए गए है, के द्वारा ग्राम पंचायत में किया जा रहा है। संबंधित ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को राजकीय अवकाश के दौरान भी कार्यालय खुले रख कर सामाजिक अंकेक्षण कार्य में सहयोग करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से लेखाधिकारी मोहनलाल कुमावत जिला स्तर से लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, लेखाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणियां, रमेश सिंह शेखावत द्वारा भी सामाजिक अंकेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के अनुसार भुदा का बास, चंदवा, चुङैला, डाबडी धीर सिंह, बुहाना, देवलावास, ढाणी भालोठ, धुलवा, गिडानिया, भामरवासी, भुकाना, बुडानिया, बासनानग, बीबासर, भडोन्दा खुद, भडोन्दा कलां, बडाऊ, बसई, बीलवा, बेसरङा, भीखनसर, भीमसर, भोजासर, बीरमी, बाय, बिरोल, बुगाला, चैलासी, बैरी, भगीना, देवरोङ, धिंधवा बिछला, ढाढोंत कला, ढाणा, डुमोली कला, डुमोली खुद, बामनवास, बडसरी का बास, बेरला, बामलास, भोङकी, भाटीवाङ, बङागांव पंचायतों में 25 जून तक सत्यापन का कार्य किया जायेगा। 26 जून 2023 को ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी।