रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव नोसरिया की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल में भामाशाह के आर्थिक सहयोग से बनने वाले दो कक्षा कक्षों का शिलान्यास सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। सीताराम महाराज के सानिध्य में पंडित शंकरलाल सारस्वत ने पूजा-अर्चना करवाई तथा भामाशाह प्रेरक कुलदीप व्यास व संस्था प्रधान पंकज पीपलवा ने भूमि पूजन कर आधारशीला रखी। इस अवसर पर सीताराम महाराज ने कहा कि भामाशाह जोधराज बैद परिवार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है। व्यास ने बताया कि सवा 15 लाख रुपए की लागत से बैद द्वारा दो कक्षा कक्ष एवं शौचालय ब्लॉक का निर्माण स्कूल में करवाया जा रहा है। संस्था प्रधान पीपलवा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भंवरलाल सारस्वत, ग्राम विकास अधिकारी परमेश्वरसिंह, नानू भांभू, धर्मपाल पूनियां, पवन काछवाल, डॉ अश्विनी शर्मा, उम्मेदसिंह चारण, दीपक शर्मा, संदीप चाहर, गिरधारी भांभू, जितेंद्रसिंह राजपुरोहित, अध्यापिका सरोज थोरी, गायत्री स्वामी, जाना, प्रेम सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दिनेश भोजक ने किया।