मौसम अपडेट
सीकर, वर्तमान में राज्य में चल रहे हीटवेव का दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। एक मई को #जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने यानी तीव्र ऊष्णलहर (Severe heat wave) दर्ज होने की संभावना। आज पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। हालांकि हवाओं के साथ नमी की मात्रा नहीं होने के कारण आंधी-बारिश की संभावना काफी कम है।
02-03 मई आंधी बारिश:
2 मई से राज्य के ऊपर एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दो-तीन मई को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़, हवाओं की गति 40-50 Kmph व हल्की बारिश होने की संभावना है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 मई से राज्य के अधिकतर स्थानों के अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से हीट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।