क्या कारण है कि धरातल सम्बंधित अधिकारियो नहीं आता नजर या फिर जानबूझकर करते है अनदेखा ?
अलसीसर ब्लॉक मे सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
झुंझुनूं, जिले के प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आए। उन्होंने अलसीसर ब्लॉक के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया, जिसके बाद पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डॉ शर्मा ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से पेयजल, बिजली, हीट वेव से बचने की तैयारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को रास्ते से जुड़े विवादों एवं अतिक्रमण के प्रकरणों की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाने की निर्देश दिए। उन्हें अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जनहित के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं एवं आमजन की शिकायतों का निस्तारण तुरंत किया जाए। उन्होंने जवाबदेही व पारदर्शिता के लिए ई-फाईलिंग के जरिए पत्राचार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
वर्षा जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश:
बैठक में प्रभारी सचिव डॉ शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वर्षा जल संरक्षण व पौधारोपण के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि मानसून में वर्षा जल का अधिकाधिक उपयोग कर भूजल स्तर बढ़ाया जा सके एवं पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने पंचायत समिति परिसर में बने पुराने जल संग्रहण कुंड की साफ-सफाई कर इसे संरक्षित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने अलसीसर में मरोड़ियों का तालाब का भी निरीक्षण किया और पौधारोपण करने के निर्देश दिए । अलसीसर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही उच्च जलाशय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने कार्य की गुणवत्ता एवं पेयजल आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल अलसीसर ग्राम को पेयजल व्यवस्था से जोड़ने के निर्देश दिए।
वहीं ग्राम पंचायत अलसीसर की श्री अन्नपूर्णा रसोई के निरीक्षण के दौरान आटे की गुणवत्ता सही नहीं पाये जाने पर उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आता सप्लाई करने वाले फर्म के सैंपल लेने के निर्देश दिए ।
गर्ल्स कॉलेज के पास शराब की दुकान को हटाने के निर्देश:
अलसीसर में गर्ल्स कॉलेज से कुछ ही दूरी पर बनी शराब की दुकान पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी सचिव ने एसडीएम को इसे हटाने के निर्देश दिए।
खुद ने फीते से सड़क को मापी, गुणवत्ता की जांच के निर्देश:
आमजन से रू-ब-रू होने के दौरान पीपीपी मोड पर निर्मित सादुलपुर-झुंझुनू रोड के बारे में शिकायत मिलने पर डॉ समित शर्मा ने तुरंत फीता मंगवाकर खुद ने सड़क मापी। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जयपुर से क्वालिटी इंस्पेक्शन टीम से जांच करवाने के निर्देश दिए।
मलसीसर के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण _
प्रभारी सचिव ने मलसीसर के उप जिला अस्पताल में गर्मी को देखते हुए बनाए गए हीट वेव वार्ड का निरीक्षण किया एवं भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, जांच केंद्र, मेडिकल स्टोर सहित महिला वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की पिंजरापोल गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की एवं गायों को गुड़ खिलाया । इस दौरान उन्होंने पक्षियों के लिए बने परिंडे में पानी भी डाला।