ताजा खबरसीकर

प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

अधिकारी ग्राउंड पर जाकर पानी, बिजली एवं चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान करें – प्रभारी सचिव श्रेया गुहा

अवैध खनन एवं बजरी से संबंधित मामलों में सख्त कार्यवाही करने के साथ ही जिले में नशे से संबंधित मामलों पर सख्त कार्यवाही कर इसे शुरुआती दौर में ही खत्म करें

सीकर, जिले की प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग राजस्थान जयपुर श्रेया गुहा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति की नियमितता बनाये रखें तथा गांव के अंतिम छोर तक पेयजल पहुंचना चाहिए। जिन गांवों में पेयजल की समस्या सामने आये, वहां पर टैंकरों से पेयजल सप्लाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्युत की बार-बार ट्रिपिंग नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात को लेकर चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त व्यवस्था रखें तथा मेडिसीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए।

प्रभारी सचिव गुहा ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी फील्ड पर जाकर दौरा करें तथा रात्रि चौपाल के कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें। उन्होंने कहा की विद्युत, पेयजल व चिकित्सा की समस्याओं का तत्काल निपटारा किया जाये। सीकर कोचिंग हब के रूप में तेजी से बढ़ा है इसलिए यहां पर नशे से संबंधित गतिविधियों की विशेष निगरानी कर पुलिस विभाग कार्यवाही करें तथा इसे शुरुआती दौर में ही खत्म करने का प्रयास करें।

प्रभारी सचिव गुहा ने वन विभाग के पौधारोपण अभियान की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि विभागों, नागरिकों को पौधारोपण के प्रति जागरूक कर अभियान में शामिल किया जाये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा, मेडिकल स्टोर के नियमित निरीक्षण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में बिजली की समस्या की समस्या की समीक्षा करते हुए कहा कि बिजली विभाग पीक टाइम पर पावर कट न करें तथा मेंटेनेंस का कार्य सुबह के समय पर करें। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप जिला अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करें तथा चिकित्सा व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा शुरू की गई मोबाइल वेटरनरी यूनिट का भी निरीक्षण करें। इस दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा गौशालाओं को समय पर अनुदान जारी करने, पशुओं की दवावों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने जिले में संपर्क पोर्टल की पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए कहा कि 90 दिन से ज्यादा की शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर उनका समाधान करें। उन्होंने जिले में खनन से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध खनन एवं अवैध बजरी परिवहन से संबंधित मामलों में सख्त कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग द्वारा पानी आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा की जहां कहीं भी पानी की अतिरिक्त डिमांड है वहां इस संबंध में जिला कलेक्टर को अवगत करवाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उन्होंने रींगस के आभावास में पावर स्टेशन के लिए अब तक भूमि आवंटन नहीं होने पर एवीवीएनएल के अधिकारियों एवं तहसीलदार रींगस को फटकारते हुए जल्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने प्रभारी सचिव को बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल, विद्युत,चिकित्सा एवं पशुपालन विभागों को आवश्यक निर्देश देकर अलर्ट कर दिया गया है। जिले में पेयजल आपूर्ति नियमित की जा रही है। जहां कहीं भी समस्याएं सामने आई उनका निस्तारण किया गया है। अंतिम छोर पर बसे परिवारों को पेयजल की समस्या आने पर टैंकरों से जलापूर्ति के निर्देश समस्त एसडीएम व बीडीओं को दिये गये है। जिला कलेक्टर ने बताया कि वृक्षारोपण को लेकर लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है तथा वर्षा शुरू होने से पहले सभी तैयारिया सुनिश्चित कर ली जायेगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज, प्रशिक्षु आईएएस साईं कृष्णा, प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित, एसई एवीवीएनएल अरुण जोशी, एसई पीडब्ल्यूडी प्रहलाद सिंह, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, एसडीएम सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़,दांतारामगढ़, धोद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button