नीमकाथाना, राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव इन्द्रजीत सिंह ने जिले में दो दिवसीय आधिकारिक भ्रमण के पहले दिन मंगलवार को कलक्टर कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। सिंह ने अधिकारियों से जिले में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की स्थिति के साथ ही भीषण गर्मी के दौर में लू और हीटवेव से बचाव तथा स्वास्थ्य सेवाओं के हालात पर विस्तार से चर्चा की और आम लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए संवेदनशील होकर तथा तत्परता से काम करने व हीटवेव से बचाव हेतु लोगों को जागरुक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. अस्पतालों में भामाशाह के सहयोग से कूलर पंखे और वाटर कूलर आदि लगाने का प्रयास करें गर्मी में तापमान को देखते हुए अस्पताल में होने वाले शॉर्ट सर्किट के लिए तैयारी पहले से रखें तथा अस्पताल में फायर ब्रिगेड के नंबर हॉस्पिटल में ऐसी जगह लिखवाये जो सभी को दिखे जिससे आपात स्थिति में संपर्क किया जा सके।
सिंह ने अधिकारियों से कहा कि नीमकाथाना जिले में पेयजल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था करें, ताकि आमजन को गर्मीं के मौसम में पेयजल की समस्या से राहत मिल सके. जिन गांवों में पेयजल की समस्या सामने आये, वहां पर टैंकरों से पेयजल सप्लाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की उपलब्धता के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने पर जोर दिया. श्री सिंह ने आम लोगों के साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
आयुक्त ने पेयजल की किल्लत से निपटने तथा बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त रखने में जिला प्रशासन के अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार आदि सहित जलदाय और बिजली विभाग के फील्ड स्तर के अधिकारियों से उनकी क्षेत्र में सक्रियता पर विस्तार से जानकारी ली. प्रभारी सचिव ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी फील्ड पर जाकर दौरा करें तथा रात्रि चौपाल के कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें।
प्रभारी सचिव ने हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों से सम्बन्धित स्थिति की समीक्षा के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के फील्ड स्तर के अधिकारियों से बीमारियों के प्रसार की स्थिति, बचाव के उपायों, मरीजों के इलाज और आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों आदि की उपलब्धता के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण अस्पताल कि गौशालाओं एवं पशु-चिकित्सालयों में भी पशु-पक्षियों के लिये दवाओं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
श्री सिंह ने सभी राजकीय विभागों के ई-फाईल डिस्पोजल के समय प्रबंधन एवं अधिकारियों तथा कार्मिकों की कार्यक्षमता एवं समय पालन, आमजन से जुड़े सभी कार्यों को निश्चित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए. प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा भ्रमण, रात्रि विश्राम एवं चौपाल आदि आयोजित करने के बारे में भी जानकारी ली तथा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों को आम लोगों की तकलीफों को संवेदनशीलता से निस्तारित करने के निर्देश दिए.
बैठक में जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने प्रभारी सचिव को बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल, विद्युत,चिकित्सा एवं पशुपालन विभागों को आवश्यक निर्देश देकर अलर्ट कर दिया गया है। जिले में पेयजल आपूर्ति नियमित की जा रही है। जहां कहीं भी समस्याएं सामने आई उनका निस्तारण किया गया है। अंतिम छोर पर बसे परिवारों को पेयजल की समस्या आने पर टैंकरों से जलापूर्ति के निर्देश समस्त एसडीएम व बीडीओं को दिये गये है। आयुक्त सिंह बुधवार को भी नीमकाथाना जिले का भ्रमण करेंगे और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।