जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया
सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया कि कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022-23 के लिए आयुक्त काॅलेज शिक्षा जयपुर की विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in पर अल्पसंख्यक वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग की योजनान्तर्गत आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी, समकक्ष परीक्षा में 75 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक से उत्तीर्ण की हो अर्थात जिन छात्राओं का सीनियर सैकण्डरी परीक्षा परीणाम 2022 में घोषित हुआ हो तथा महाविद्यालय व अन्य उच्च व्यवसायिक, तकनीकी व अन्य संस्थाओं में नियमित अध्ययनरत हो तथा छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये तक होनी चािहए। सीनियर सैकण्डरी के बाद छात्रा राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय (सामान्य,तकनीकी शिक्षा) में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए। इस योजना की पात्रता वरियता राज्य स्तर पर निर्धारित की जायेगी। आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भी भरी हुई सूचनाएं यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए।