कृषक उपहार योजना के ड्रा की लॉटरी 27 जुलाइ को निकलेगी
कृषि उपज मण्डी समिति फतेहपुर के प्रांगण में ई-पोर्टल के माध्यम से
सीकर, कृषि उपज मण्डी समिति फतेहपुर के सचिव देवेन्द्र सिंह बारहठ ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति फतेहपुर के प्रांगण में ई-पोर्टल के माध्यम से कृषि जिन्सों के विक्रय को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई। कृषक उपहार योजना के ड्रा की लॉटरी ऑफलाईन मण्डी कार्यालय फतेहपुर में 27 जुलाई 2022 को प्रातः 10.30 बजे निकाली जायेगी।
उन्होंने बताया कि कृषकों द्वारा एक जनवरी से 30 जून 2022 के मध्य कृषि जिन्स के विक्रय पर्ची पर प्राप्त कूपन एवं ई-भुगतान पर जारी कूपन के आधार पर ऑफलाईन लॉटरी से किया जायेगा। विके्रता कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर एक निःशुल्क कूपन मण्डी समिति द्वारा जारी किया जाता है। योजना में मण्डी स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये ,द्वितीय पुरस्कार 15000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 10000 रूपये दिया जायेगा। ई-भुगतान करने पर जारी कूपनों पर भी तीन पुरस्कार दिये जायेंगे। योजना का ड्रा निकालने के लिए कृषि विपणन विभाग द्वारा तीन सदस्यों की समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रशासक कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष एवं क्षैत्रिय उप निदेशक कृषि विपणन विभाग खण्ड सीकर सदस्य एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सदस्य सचिव होंगे।