जलभराव से आमजन परेशान
खण्डेला, [आशीष टेलर ] कस्बे में शनिवार सुबह हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, नगरपालिका कार्यालय के पास स्थिति यह हो गयी कि लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया। हालात यह हैं कि एक दिन की हलकी बारिश से भी 4 से 5 दिन तक लोगों का जीना दूभर हो जाता है। कस्बे में ड्रेनेज़ के पुख्ता इंतजाम ना हो सकने की वजह से जगह जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। शहर में कहीं नालियां सही ढंग से नहीं बनी हुई, कहीं नालिया तो बना दी लेकिन उनका आगे सही ढंग से निकास नहीं है तो कहीं पालिका द्वारा समय पर सफाई नहीं कराई जाती, जिसके कारण पानी नहीं निकल पाता। गौरतलब है कि नगरपालिका कार्यालय से 50 कदम की दूरी पर ही जलभराव का यह आलम है तो कस्बे की क्या स्थिति होगी। एक ओर जहाँ सड़के सही हालत में हैं उनको तोड़कर बेवजह दोबारा बनवाया जा रहा है, दूसरी ओर जहाँ सड़कों की आवश्यकता है वहाँ बड़े बड़े गड्ढों, जलजमाव और खराब रास्तो से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी पालिका और सम्बंधित अधिकारियों के कान पर जूँ तक नहीं रेंगती। नगरपालिका के पास रास्ते से स्कूली बच्चो समेत हजारो लोग गुजरते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।