उदयपुरवाटी में हुआ विशाल सभा का आयोजन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित भैरव घाट के पास पेट्रोल पंप के सामने माली समाज की महापंचायत का आयोजन हुआ।। राजस्थान के कोने-कोने से सैनी समाज के लोग सभा में उपस्थित हुए। माली आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किशोर सैनी ने बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग एक मंच पर समाज की जाजम पर एक आवाज में एक सुर में आरक्षण लेने की हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि आरक्षण हमारा हक है हम इसे हर हाल में लेकर रहेंगे। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी ने कहा कि आरक्षण की लंबी लड़ाई लड़नी होगी, अभी तो यह ट्रेलर था। आने वाले समय में आरक्षण के लिए जेल भरो आंदोलन भी करेंगे। भरतपुर माली आरक्षण संघर्ष समिति के मुरारी लाल सैनी ने कहा कि हमारा समाज एक है हर गांव गांव में आरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। जिससे आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। माली संघर्ष समिति के द्वारा आए हुए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही जयपुर जेल में गए क्रांतिकारी युवा एडवोकेट रतन लाल सैनी, नाथूराम हर्ष, बजरंग लाल फौजी, राम लखन कांवट, सुरेश कुमार सैनी, जयपुर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के अध्यक्ष सी पी सैनी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, सीकर यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, सीकर कृषि मंडी अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल सैनी, पौंख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, दोसा महासचिव बबलू सैनी, अलवर सर्वेस, अलवर सरपंच अनिल सैनी, यूपी प्रधान मोहित सैनी, यूपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आशीष सैनी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष दिनेश सैनी, सुरेश सैनी जयपुर, ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण सैनी, कांवट सरपंच मीना सैनी, सुरेश सैनी जयपुर, मंडी समिति अध्यक्ष गीदाराम सैनी, लीलाधर सैनी बाघोली, मोतीलाल सैनी पापड़ा, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, पूर्व जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, छात्र नेता गौरीशंकर सैनी, पूर्व सरपंच भुदरमल सैनी, पार्षद अजय तसीड़, सीकर सैनी समाज अध्यक्ष भंवर लाल गार्ड, बागोली सरपंच जतन किशोर सैनी सहित राजस्थान के हर जिलों से पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।