चुरूताजा खबर

पुलिस का सहयोग करने वालों का नाम रहेगा गुप्त

पलिस मित्र, महिला सुरक्षा सखियों के साथ बैठक

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] बीदासर उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज महिला सुरक्षा, कानून व यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस मित्र व महिला सुरक्षा सखियों के साथ वृताधिकारी प्रहलाद राय में बैठक की। इस दौरान राय ने पुलिस मित्रों से कस्बे की यातायात व्यवस्था व अन्य गतिविधियों में पुलिस का सहयोग करने को कहा। महिला उत्पीड़न को लेकर सुरक्षा सखियों से कहा कि सूचना देने वालों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी, आप निडर होकर पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पुलिस मित्रों ने कहा कि शहर में बगैर नम्बर प्लेट के घूमने वाली वाहनों की जांच कर कार्यवाही की जाए और नाबालिग बच्चों द्वारा दुपहिया वाहन तीन-तीन सवारी बैठाकर चलाई जा रही है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जिस पर रोक लगाई जाए। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने कहा कि अगर आपको कही कोई व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त मिले तो उसे मानव धर्म निभाते हुए तुंरत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाए जिससे उसका समय पर उपचार हो सके, पुलिस का सहयोग करने पर आपकी जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर महिला सुरक्षा सखी व अनेकों पुलिस मित्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button