झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सैनी समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर भरी हुंकार

सैनी समाज का दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्शन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के निकटवर्ती सीकर स्टेट हाईवे पर नांगल टोल के पास सैनी समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए 12% आरक्षण की मांग की है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक 12% आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। वही आरक्षण की मांग समय रहते हुए मांगे मान लें अन्यथा उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान राष्ट्रीय सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति झुंझुनू के बैनर तले सभी लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सीकर स्टेट हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, जिला अध्यक्ष अजय सैनी, आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक किशोर सेनी, भोमाराम सैनी जोधपुरा, पौंख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, चिराणा पूर्व सरपंच भुदरमल सैनी, बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, कॉमरेड गौरीशंकर सैनी, ताराचंद सैनी योगेंद्र सैनी, बनवारी लाल, कमल सैनी, प्रमोद छापोली, मनीष सैनी नेवरी सहित सैनी समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button