झुंझुनूताजा खबर

कलेक्टर कुड़ी का 85 वर्षीय दादी ने हाथोंहाथ काम करवाने पर किया लाड… और दिया आर्शीवाद

Avertisement

जनाधार कार्ड हाथोंहाथ बनाकर योजनाओं का लाभ दिलवाया

चिड़ावा, चिड़ावा पंस की नरहड़ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में आईं 85 वर्षीय वृद्धा भागोती देवी ने जब महंगाई राहत कैंप का मालूम चला, तो वह भी शिविर में पहुंची, लेकिन उनके पास जनाधार कार्ड नहीं था। लेकिन मौके पर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को जब इस बात का मालूम चला, तो उन्होंने शिविर में मौजूद कर्मचारियों को निर्देश देकर पेंशन पोर्टल एवं अन्य दस्तावेजों के जरिए तुरंत जनाधार कार्ड बनवाया। जिला प्रशासन की इस सजगता और कर्मठता से मानो भागोती देवी के लिए तो खुशियों का पिटारा ही खुल गया। भागोती देवी पत्नी मुन्नालाल को मौके पर ही गैस सिलेंडर योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट निशुल्क घरेलू बिजली योजना, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। एक साथ इतनी योजनाओं का लाभ मिलने से भागोती देवी का चेहरा खिल गया। उन्होंने जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार जताया। इस दौरान एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम संदीप चौधरी, बीडीओ रणसिंह, नायब तहसीलदार संजय खेदड़ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button