सीकर, बीसूका उपाध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री डॉ. चन्द्रभान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम और फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर कार्यक्रम में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा की बीस सूत्रीय कार्यक्रम 48 वर्ष पहले लागू किया गया था जिसका मुख्य लक्ष्य वंचित वर्ग के लोगों का उत्थान करना है। उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने कहा की वर्तमान की राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीबों का 25 लाख तक का इलाज फ्री हो रहा है तथा गरीबों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिल रही है। अभी आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों का और अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका फायदा उठा सकें
बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वें कार्ययोजना बनाकर लगातार बीस सूत्री कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित सभी बीस सूत्री कार्यक्रम की नई योजनाओं तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह लगातार इनकी मॉनिटरिंग करते रहे तथा जहां सुधार की जरूरत हो उसके लिए अपने अपेक्षित सुझाव भी देते रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ियों में पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहे।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बैठक में बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान को जिले में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों को आंवटित लक्ष्यों में तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में अब तक की प्रगति के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलें में आगे भी बेहतर कार्य करके लक्ष्यों को पूर्ण करने में सभी विभाग अपना सक्रिय योगदान देंगे।
बैठक में बीसूका राज्य स्तरीय समिति सदस्य हरीसिंह रूंडला खण्डेला, जिला उपाध्यक्ष बीसूका सुनीता गठाला, प्रधान खंडेला गिरिराज सिंह, लक्ष्मणगढ़ मदन सेवदा, सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, एसई पीएचइडी चुनीलाल भास्कर, डीएसओ कपिल उपाध्याय, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश, सीपीओ अरविंद सामोर, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग रामनिवास पालीवाल, उप निदेशक उद्यान हरदेव बाजिया, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह बीसूका सदस्य प्रेम सैनी, र्कातिकेय शर्मा, विनोद कुमार, सुरेश मीणा, उमेश कुमार, मुस्ताक तंवर, आशीफ खान, नबील अहमद, कांताप्रसाद मौर, राजेश शर्मा, रिंकू शर्मा, नरेन्द्र बाटड, सज्जन हापास, संजीव भानूका, भंवर लाल वर्मा, प्यारे लाल मीणा, प्रदीप सिंह, आबिद अली सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।