जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
नीमकाथाना , विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रह हैं। जिला कलेक्टर ने जिले में अब तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए गए शिविरों की विभागवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण एवं लाभान्वित किए जा रहे कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने पीएम विश्वकर्म योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर पिछले स्तर तक कार्य कर रहे श्रमिकों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उपस्थित बैंक अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा में अधिक से अधिक पंजीयन कर ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया जाए । जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की संबंधित योजनाओं में दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत कवर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने शिविरों में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम योजना आदि की संबंधित अधिकारियों से विभागवार समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़,अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजेंद्र वर्मा सहित एग्रीकल्चर,राज्यविका, बैंक, पीएचईडी, बिजली विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।