चुरूताजा खबरराजनीति

चूरू शहर की बदलेगी तस्वीर, बनेगा 20 किमी. लम्बा रिंग रोड़ – सांसद कस्वां

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद राहुल कस्वां की मांग पर चूरू शहर में 20 किमी. रिंग रोड के डीपीआर की मंजूरी

चूरू, भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने आये केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चूरू सांसद राहुल कस्वां की मांग पर चूरू शहर में 20 किमी. लम्बाई के रिंग रोड़ की डीपीआर की मंजूरी प्रदान की। साथ ही सेन्तु बंधन योजना के तहत्त सीआरआईएफ फंड से नोहर, भादरा व गोगामेड़ी में आरओबी निर्माण एवं सीआरआईएफ फंड से साहवा से भादरा के बीच शेष बची हुई 15 किमी. सड़क की भी स्वीकृति प्रदान की। गौरतलब रहे कि साहवा से भादरा के बीच पूर्व में 15 किमी सडक केन्द्र सरकार के सीआरआईएफ फंड के तहत्त निर्मित हो चुकी है।

इस अवसर पर नितिन गडकरी ने सांसद राहुल कस्वां की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि वो लगातार विकास कार्यों को लेकर मेरे पीछ लगे रहते हैं और आज भी तीन ओवरब्रिज, चूरू शहर की रिंग रोड और साहवा-भादरा सड़क इनकी मांग के अनुसार हाथोंहाथ मंजूर कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button