किट वितरण समारोह के बाद सांसद राहुल कस्वां ने पौधारोपण किया
चूरू(दीपक सैनी) जिला स्टेडियम में डे बोर्डिंग खिलाड़ियों के किट वितरण समारोह के बाद सांसद राहुल कस्वां ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे संपूर्ण सृष्टि पर जीवन के मूल आधार है प्रकृति के सरंक्षण वह श्रृंगार के लिए पौधे बहुत जरूरी है हमें पौधों का महत्व समझना चाहिए व हर घर में पौधे लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण शुद्ध होगा व हम हमारी प्रकृति को नष्ट होने से बचा सकते हैं व सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, रमेश पूनियां, लोहिया कॉलेज प्रोफेसर डॉ हेमंत मंगल, भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच जय वीर सिंह व जिला वालीबाल संघ के सचिव नरेश सागवान आदि उपस्थित थे जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।