Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

11 प्रमुख मंदिरों से 2100 कलशों की यात्रा डीजे सहित 4.30 बजे पहुंचेगी सेठ मोतीलाल स्टेडियम

Avertisement

एक साथ 1,11,111 दीपक होंगे प्रज्वलित

राजस्थान के सबसे बड़े बहुप्रतीक्षित “आनंदोत्सव ” कार्यक्रम सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आज

झुंझुनू, सदियों के अनवरत संघर्ष ,लाखों लोगों के प्राणों की आहुतियों व लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी में सरयू नदी के किनारे श्री राम जन्मभूमि के स्थान पर श्री राम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। राम मंदिर बनाने के विचार से लेकर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण तक का झुंझुनू जिले से काफी संबंध रहा है ।इसी कड़ी में अयोध्या नगरी से हुए आह्वान के अनुसार भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी 2024 को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में “आनंदोत्सव “के रूप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया जाएगा।
आनंदोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इस प्रकार होंगे :

  1. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे बगड़ रोड़ स्थित जांगिड़ मंगल भवन विराजमान श्री राम दरबार मंदिर में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत हो चुकी है।

2 . कार्यक्रम के मुख्य स्थल सेठ मोतीलाल स्टेडियम में दोपहर 2.15 बजे से सामूहिक संगीत में सुंदरकांड का आयोजन होगा ।

  1. शहर के 11 प्रमुख मंदिरों से लगभग 2100 कलशों की यात्रा डीजे सहित 4.30 बजे सेठ मोतीलाल स्टेडियम पहुंचेगी ।
  2. शाम 5:30 बजे संतों एवं कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा।
  3. इसी श्रृंखला में लगभग शाम 6.15 बजे 3000 रामभक्तों के द्वारा एक साथ 1,11,111 दीपक प्रज्वलन,सामूहिक हनुमान चालीसा ,आरती एवं भव्य आतिशबाजी की जाएगी ।

6.शाम 7:15 बजे प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन ।

आनंदोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कमलचंद सैनी ने जन-जन से आग्रह किया है कि सभी सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पधार कर राजस्थान के इस सबसे बड़े दीपोत्सव के कार्यक्रम “आनंदोत्सव ” के साक्षी जरूर बने ।

Related Articles

Back to top button