ताजा खबरनीमकाथाना

गुड़ा के लोकेश का ग्रामीणों ने किया सम्मान

सर्व समाज के लोगों ने किया डॉक्टर लोकेश का किया भव्य स्वागत

उदयपुरवाटी. गुड़ा गांव के डॉक्टर लोकेश कुमावत जो निम्स जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। हाल ही में अपनी पीएचडी डिग्री आईआईटी खङगपुर से ऑल इंडिया 20 वीं रैंक हासिल कर निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर में असिस्टेंट पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया में कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक पद के लिए चयनित होने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व गुड़ा, पौंख, नेवरी, खोह, मणकसास व कांकरिया के गणमान्य लोगों ने साफा व पुष्प माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया।

डॉ. के पिता शंकर लाल कुमावत गांव में किराने की दुकान चलाते व माता गृहणी है। डॉक्टर लोकेश ने बताया कि भविष्य में वे कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर किसानों के हित में अपना जीवन समर्पित करना चाहता हुँ। इस अवसर पर बनवारी लाल कुमावत, रतनलाल कुमावत, ग्यारसी लाल, महावीर प्रसाद, कैलाश, मनोहर, अशोक कुमावत, शिक्षाविद रुड़सिंह, भवानी, मनोज कुमावत, दयानंद मेघवाल, सीताराम शर्मा, विकास जांगिड़, यादवेन्द्र सिंह नेवरी, महिपाल गुर्जर खोह, ब्रह्मदत मीणा गुड़ा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button