झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी को 5 सितंबर 2023 अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच शिक्षक श्री अवार्ड 2023 से द इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ,डॉ वी.के. कृष्ण मेमन भवन -9,भगवानदास रोड नई दिल्ली में सम्मानित किया गया तथा अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। जिसमें लिखा गया है गुरु वैदिक परंपरा का निर्वाह करने के प्रणेता राष्ट्रीय ध्वजवाहक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार के नैतिक विचारों को लक्ष्य बनाकर संस्था तत्व चिंतन, विचारक श्रेष्ठ गुरुजन, आदर्श शिक्षक विषय विशेषज्ञ के रूप में अंतरराष्ट्रीय पलक पर आपकी उल्लेखनीय सेवाओं का राष्ट्र समक्ष मंच भूरी भूरी प्रशंसा करता है। मंच मानव हित में शिक्षा के क्षेत्र में “शिक्षक श्री” अलंकरण से विभूषित कर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है साथ ही आपसे अपेक्षा करता है कि आप अनवरत अपने कर्म क्षेत्र में ज्योति पुंज बनकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाकर सर्जनशील समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेंगे l मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार, समारोह अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, मुख्य सलाहकार ए.पी. सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं संयोजक महावीर प्रसाद विशिष्ट सलाहकार प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सहित उपस्थित अतिथियों ने चिरंजी लाल सैनी को सम्मानित कियाl . इस उपरांत चिरंजीलाल सैनी का विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत स्वागत किया गया एवं समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की l