हर घर तिरंगा- घर-घर तिरंगा
सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी सीकर के निर्देशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर के मार्गदर्शन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में देव विद्यालय सीकर के खेल मैदान पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर, शिवसिंहपुरा, धोद ,रींगस, लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना के स्काउट गाइड रोवर, रेंजर्स व स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक , मुकेश भूकर के नेतृत्व में 200 से अधिक स्काउट गाइड सदस्यों ने भारत के नक्शे की आकृति बनाकर
उसे सभी सदस्यों ने तिरंगे से सजाया । गगन चुम्बी तिरंगे की शान में देशभक्ति के गगनचुंबी जय घोष के साथ नारे लगाए गए तथा झुंझुनू बायपास के कॉलोनी में हर घर तिरंगा का संदेश दिया। संजय सहगल, कब मास्टर केशर सिंह, स्काउट मास्टर रोशन लाल, परमेश्वरी चारण सहायक लीडर ट्रेनर गाइड, प्रेम पावरिया गाइड कैप्टन, अलिताब धोबी स्काउट मास्टर, नन्दिरा परवीन रेंजर लीडर, प्रिया दीक्षित,अनु सियाक, बाबूलाल मीणा स्काउट मास्टर ,उर्मिला चौधरी गाइड कैप्टन ,देवीलाल जाट सहायक सचिव, ओमप्रकाश रेगर स्काउट मास्टर बीआर अंबेडकर छात्रावास, आगामी 5 दिन तक पूरे जिले भर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर घर-घर तिरंगा का संदेश देंगे। 12 अगस्त को मैराथन में भाग लेंगे ।