पिलानी, भोबिया गाँव के समाजसेवी इन्द्र सिंह शिल्ला ने अपने बेटे हितेश शिल्ला की शादी में दहेज में दी हुई मारुति कंपनी की ब्रेजा गाड़ी वापस लौटाकर अपनी बहू अंजू गाँधी को हुंडई कंपनी की क्रेटा गाड़ी भेंटकर समाज में एक नई मिसाल कायम की है। इस मौके पर इन्द्र सिंह शिल्ला ने कहा- मैं बहू और बेटी में कोई फर्क नहीं समझता हूँ। शादी में दहेज के रूप में दी हुई ब्रेजा गाड़ी और पाँच लाख ग्यारह हजार रुपये हमने वापस लौटा दिए थे और हमने उसी समय फैसला किया था कि दहेज में दी हुई गाड़ी नहीं लेंगे बल्कि अंजू बेटी को स्वयं गाड़ी खरीद कर भेंट करेंगे। आज अंजू बेटी को क्रेटा गाड़ी भेंट करने पर समस्त शिल्ला परिवार को खुशी का अनुभव हो रहा है। विदित रहे 18 नवंबर को इंद्र सिंह शिल्ला के बेटे हितेश शिल्ला की शादी आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष, समाजसेवी और लेखक धर्मपाल गाँधी की बेटी अंजू गाँधी से हुई थी। शादी में गाँधी परिवार द्वारा ब्रेजा गाड़ी और पाँच लाख ग्यारह हजार रुपये दहेज के रूप में दिए गए थे, जिसे इन्द्र सिंह शिल्ला ने यह कहकर वापस लौटा दिया था कि अंजू गाँधी हमारी बहू नहीं बल्कि हमारी बेटी है, इसे गाड़ी हम खरीद कर भेंट करेंगे। आज रविवार पन्द्रह नवंबर को गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शिल्ला परिवार द्वारा अंजू गाँधी को क्रेटा गाड़ी भेंट की गई। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश दहिया व पवन मेघवाल और एडवोकेट हजारीलाल सुनिया व दरिया सिंह धायल ने कहा- समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने बेटे की शादी में दहेज न लेकर समाज को एक अच्छा संदेश दिया था और अब बहु को क्रेटा गाड़ी भेंट कर समाज में एक नई मिसाल कायम करते हुए अच्छी पहल की है। समाज में परिवर्तन की दिशा में यह एक अच्छा संदेश है। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश दहिया, एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, युवा नेता पवन मेघवाल, पूर्व सरपंच लीलाराम मास्टर, युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील, सरपंच प्रतिनिधि अनूप नेहरा देवरोड़, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, पीईईओ घण्डावा सुशीला गर्वा, प्रताप सिंह तंवर, राम सिंह, राजेंद्र कुमार गांधी, दरिया सिंह शिल्ला, इंद्र सिंह शिल्ला, मनोज कुमार इंस्पेक्टर एसएसबी, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य दरिया सिंह धायल, सुनील कठानिया, एडवोकेट दिनेश गांधी, दाताराम शिल्ला, सुबे सिंह शिल्ला, महेश कुमार शिल्ला, राजकुमार, मनोज कुमार, उम्मेद सिंह व विक्रम शिल्ला, हितेश शिल्ला, चंद्रभान भाटिया, शिक्षाविद् सुमन, सुनीता गांधी, मंजू, ललिता, अमृता, सुमन एएनएम, सोनू, सुमन, लक्ष्य व लक्षिता, संजय शिल्ला, मुकेश शिल्ला, हीरालाल वर्मा, ईशान शिल्ला, सुमित डमोलिया, प्रियान, अर्जुन राज शिल्ला, आदि अन्य लोग मौजूद रहे। समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।