रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस एवम प्रदेश की लोककल्याणकारी सरकार के सफलतापूर्ण एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी रतनगढ़ शहर मण्डल द्वारा स्थानीय जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा के शहर मण्डल सयोंजक महेश सैनी ने बताया कि किसी दुर्घटनाग्रस्त एवम रोगग्रस्त व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने से उसे नया जीवन मिल सकता है रक्त के अभाव में जान भी जा सकती है इसलिए दुनिया मे रक्तदान को महादान कहा गया हैं। सैनी ने बताया रक्त का कोई दूसरा विकल्प नही है इसलिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत जरूरी है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में फल वितरण कर के भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम भी पूछी।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अर्जुनसिंह फ्रांसा, बजरंग गुर्जर, संतोष तालनिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष किशन लाल घोड़ेला, गोपाल कृष्ण शर्मा, निरंजन रूंथला, शिवम सैनी, कुलदीप तंवर, सुफियान गौरी, परमेश्वर मेघवाल, ओम महर्षि, बाजरंग लाल लुहानिवाल, नरेन्द्र इन्दोरिया, रामदेव चंदनिया, पृथ्वी सिंह, साबिर गौरी, सलीम खान, भीमराज प्रजापत, हनीफ खत्री, महावीर महर्षि, मुकेश प्रजापत, रामअवतार दायमा, विक्रम सिंह, उमाशंकर शर्मा, राकेश शर्मा, झुमरमल भार्गव, प्रदीप भरतिया, प्रदीप सैनी, प्रहलाद गुर्जर, शेलेन्द्र तालनिया, महेश इन्दोरिया, नागेश महर्षि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।