चुरूताजा खबर

प्रतिभा सम्मान समारोह होगा 29 दिसंबर को

कमेटियों का किया गया गठन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय ग्रामीण किसान छात्रावास परिसर में जाट बौद्धिक मंच कार्यकारिणी की बैठक मंच अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । सचिव महेंद्र डूडी ने बताया कि बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह 29 दिसंबर 2024 को केपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के आर्थिक सहयोग से किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नवनियुक्त सरकारी कार्मिकों,मेडिकल,इंजीनियरिंग सहित कक्षा 10 और 12 में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां तय करके कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में सुलतान सिंह भींचर, भंवरलाल पूनिया,विक्रमपाल थालोड़, रामचंद्र खीचड़, गोपीचंद खीचड़,दुर्गाराम भारी, गोविंद राम ढाका ,गोपालराम धायल, हरलाल सिंह डूडी, रामकृष्ण थालोड़,चेतनराम ज्यानि, चंद्रप्रकाश घिंटाला , भंवरलाल बिजारनिया, रामकरण खीचड़, हनुमान न्यौल, मानकचंद धेतरवाल, रामेश्वर लाल सुंडा, भगवान राम डूडी, खींवाराम ख्यालियां, घींसाराम चौधरी ,हरलाल डूडी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button