रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाईवे पर रविवार को एक ट्रक ने ट्रेक्टर ट्रोली को पीछे से टक्कर मार दी तथा ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना में ट्रोली पर सवार 13 वर्षीय बालिका सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। मिली जानकारी के अनुसार पड़िहारा निवासी 60 वर्षीय मातुदेवी मेघवाल अपनी 13 वर्षीय पोती अंजू एवं 40 वर्षीय पड़ोसी रामचंद्र मेघवाल के साथ खेत से ट्रेक्टर ट्रॉली में लकड़ियां लेकर अपने घर की ओर आ रही थी। ट्रेक्टर को गांव का ही 50 वर्षीय सोहनराम जाट चला रहा था। मेगा हाईवे पर पड़िहारा ईंट भट्टे के निकट पीछे से एक ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर पर सवार मातुदेवी, अंजू, रामचंद्र एवं सोहनराम नीचे गिर गए तथा घायल हो गए। सूचना पर टोल एम्बुलैंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है।