ताजा खबरसीकर

तिरंगा यात्रा में वन्दे मातरम,जय हिन्द के जयघोष से आसमान हुआ गुंजायमान

बारिश में भीगते विद्यार्थियों के जुनून ने खींचा हिन्दुस्तान का शानदार चित्र

अजीतगढ, [विमल इंदौरिया ] राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं गीतांजलि अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित तिरंगा यात्रा में सोसायटी के जिला अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर सीकर के प्रतिनिधि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव, उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, श्रीमाधोपुर विधायक के प्रतिनिधि बालेन्दु सिंह शेखावत ने ध्वजारोहण किया। सरदार पटेल पी जी महाविद्यालय व महात्मा गांधी पी जी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की एन सी सी टुकड़ी ने अतिथियों व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुये मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर छात्राओं के सरस्वती गीत से प्रारंभ हुआ। सोसायटी एवं गीतांजलि हॉस्पिटल ने शहीद तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर त्रिलोकपुरा के शहीद पप्पू राम सामोता की वीरांगना को सम्मानित किया। ध्वजारोहण के पश्चात तिरंगा की सूरत में हजारों रंगीन गुब्बारे गगन चुंबने के लिए छोडे गये। जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। तिरंगा यात्रा में खेल मैदान से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, संध्या गोविंद रत्न प्लाजा,मुख्य चौपड़ , सेड माता मंदिर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री कृष्ण गौशाला,बाबा नारायण दास राजकीय उप जिला अस्पताल, मोदी मीनार,राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय होते हुये खेल मैदान तक रा. उ. मा. वि.केरली,ज्योति पब्लिक स्कूल,संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी , जैनिथ इंटरनेशनल स्कूल, रा. उच्च प्रा.संस्कृत वि., मां शारदा पब्लिक स्कूल,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,सरस्वती स्कूल,राइवल इंस्टीट्यूट,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मयूर स्कूल, राजकीय प्रवेशिका विद्यालय, डी आर स्पोर्ट्स एकेडमी,सिसोदिया स्कूल,विवेकानंद स्कूल,वेदमाता गायत्री स्कूल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी,राजिविका समूह, विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, सम्मानित नागरिक, जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे। यात्रा में 151मीटर लंबा तिरंगा विशेष आकर्षण बना रहा । छः हजार से अधिक के राष्ट्र भक्तो ने अपनी शानदार गौरवपूर्ण उपस्थिति से आयोजन को जानदार बनाया। आयोजन के दौरान बहादुरी का जांबाज प्रदर्शन करने वाले हिमांशु दिनेश शर्मा का अतिथियों ने सम्मान किया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार लाल सिंह राठौड़,थानाधिकारी सुनिल जांगिड, विकास अधिकारी धर्मेंद्र आर्य ,सहायक वी डी ओ राकेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सी बी ओ गुलाब सिंह शेखावत, पी ई ओ सुमन गोडवाल ,पद्म श्री जगदीश पारीक,सोसायटी के मान सिंह शेखावत मंचस्थ थे। तथा गीतांजलि हॉस्पिटल के सी ई ओ डाँ.मंगल यादव, डाँ.मोनिका यादव,सोसायटी के उप संरक्षक सदस्य विजय यादव, संयोजक शंकर लाल शर्मा,तहसील प्रभारी कपिल मीणा, जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा, विमल इंदौरिया,भवानी शंकर पारीक,लक्ष्मीनारायण कुमावत,अनिल लंबूका,किशन योगी,विनोद लुणाका,गजानंद यादव,रवि आर्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कस्बे मे यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा भी गई।

Related Articles

Back to top button