ताजा खबरसीकर

उपखण्ड़ अधिकारी ने पुरोहित का बास में की रात्रि चौपाल व जनसुनवाई

रात्रि चौपाल में 40 बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा तथा 18 व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मौके पर ही करवाया पंजीयन

सीकर, उपखण्ड़ अधिकारी सीकर गरिमा लाटा ने मंगलवार को पिपराली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पुरोहित का बास में रात्रि चौपाल व जनसुनवाई आयोजित की। रात्रि चौपाल में लोगों ने अपनी जनसमस्याएं उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत की। रात्रि चौपाल में 40 बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा गया तथा 18 व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मौके पर ही अपना पंजीयन करवाया। इस दौरान किसानों ने पाले से अपनी फसलों के होने वाले नुकसान के बारें उपखण्ड अधिकारी को बताया। उपखण्ड अधिकारी लाटा ने किसानों को जानकारी दी कि आज ही जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सभी तहसीलदारों को पाले से फसल के नुकसान की विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दे दिए है।

रात्रि चौपाल में कुल 33 परिवाद प्राप्त हुए जिनके शीघ्र ही निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को उपखण्ड़ अधिकारी ने निर्देशित किया। इस अवसर पर मृत्यु प्रमाण पत्र 2, विवाह व जन्म प्रमाण पत्र एक—एक, नरेगा जॉबकार्ड 3, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 4 कार्ड वितरित करने के साथ ही खाता शुद्धिकरण के 2 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।इस दौरान सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, विकास अधिकारी पिपराली रामप्रसाद बगड़िया, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवर लाल गुर्जर सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button