झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जल बचाने और अबीर – गुलाल से होली खेलने का लिया संकल्प

न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल

सिंघाना, कस्बे के न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं न्यू इंडियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यार्थियों ने और स्टाफ सदस्यों ने तिलक लगाकर होली खेली। न्यू ईडन की प्रधानाचार्य डॉ.अनीता ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को पानी की बचत करने व अबीर व गुलाल से होली खेलने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा दिन प्रतिदिन पानी की किल्लत होती जा रही है। झुंझुनू लगभग डार्क जोन में है इसलिए हमें जल की बचत करनी चाहिए और सभी विद्यार्थियों को अबीर गुलाल से होली खेलने के लिए समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए। इस मौके पर निदेशक डॉ. अनिल गोदारा ने विद्यार्थियों को दुल्ह-डी पर अपनी ज्ञानेंद्रियों को रंगों से बचाव का सुझाव दिया। इस अवसर पर डॉ. आनंद कुमार राय संस्था अध्यक्ष सरिता अंग्रेजी माध्यम प्रधानाध्यापिका पिंकी , ज्योति भाटी , सुशीला , महेंद्र कुमार मीणा ,संजय कुमार , राकेश कुमार, सुनील वर्मा, प्रदीप कुमार , सरोज , सुमित्रा , नेहा , ममता , मनोज कुमार सहित स्टाफ सदस्य स्टूडेंट्स व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button