ताजा खबरसीकर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की ट्रेन 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे जयपुर से होगी रवाना

जयपुर से द्वारकापुरी ट्रेन दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से

सीकर, देवस्थान विभाग राजस्थान, उदयपुर के आयुक्त प्रज्ञा कवलरमानी ने बताया कि राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अन्तर्गत जयपुर से द्वारकापुरी ट्रेन 18 जनवरी 2023 को दोपहर 3 बजे दुर्गापुरा जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाडी में जयपुर संभाग के 272, भरतपुर संभाग के 211, कोटा संभाग के 104 यात्री यात्रा ट्रेन में सवार होंगे। साथ ही इस रेलगाडी में अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग के 138 यात्री, बीकानेर संभाग के 134 एवं फालना रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 160 यात्री एवं उदयपुर संभाग के 61 तथा कुल 1080 यात्रियों को इन तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि वे समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके तथा इसके लिए दुर्गापुरा (जयपुर) रेलवें स्टेशन पर प्रातः11 बजे, अजमेर रेलवें स्टेशन पर दोपहर 1 बजे एवं फालना रेलवें स्टेशन पर 4 बजे रिपोर्ट करना है। इस यात्रा में लॉटरी की मुख्य सूची में चयनित यात्रियों को ही आंमत्रित किया गया है। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को ट्रेन में जगह की उपलब्धता पर भेजा जायेगा। इस रेलगाडी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाईन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपडे लाने होंगे।

Related Articles

Back to top button