ताजा खबरसीकर

सीकर संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 57.53 रहा

ग्रामीण क्षेत्रों में 56.34 व शहरी क्षेत्रों में 62.53 प्रतिशत रहा मतदान

सर्वाधिक मतदान धोद के बूथ संख्या 256 पर 88.73 प्रतिशत

सीकर, लोकसभा आमचुनाव 2024 का प्रथम चरण शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि सीकर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 57.53 रहा, जिसमें महिला मतदान प्रतिशत 58.92 व पुरुष मतदान 56.26 तथा थर्ड जेन्डर का मतदान प्रतिशत 57.14 रहा। वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में 56.34 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्रों में 62.53 प्रतिशत रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत 58.06 व पुरुष 54.76 प्रतिशत रहा। शहरी क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत 62.50 व पुरुष 62.56 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक मतदान धोद के बूथ संख्या 256 पर 88.73 प्रतिशत तथा न्यूनतम मतदान खण्डेला के बूथ संख्या 69 पर 1.12 प्रतिशत रहा उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्र धोद में सबसे ज्यादा मतदान 62.42 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 47.15 रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमूं में 57.98 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला में 55.10 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सीकर में 61.76 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में 60.98 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में 58.15 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 49.26 प्रतिशत मतदान हुआ।
शहरी क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्र चौमूं में सबसे ज्यादा मतदान 67.10 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 57.23 रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र धोद में 64.42 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला में 59.31 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सीकर में 64.48 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में 60.47 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में 59.57 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 58.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र धोद में सबसे ज्यादा मतदान 64.19 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 49.21 रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमूं में 56.06 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला में 57.63 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सीकर में 62.19 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में 64.04 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में 60.84 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 50.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र धोद में सबसे ज्यादा मतदान 67.88 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 57.46 रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमूं में 64.16 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला में 60.52 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सीकर में 63.76 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में 62.14 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में 62.15 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र सीकर में सबसे ज्यादा मतदान 61.36 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 45.32 रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमूं में 59.77 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला में 52.81 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र धोद में 60.77 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में 58.15 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में 55.59 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 48.00 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र चौमूं में सबसे ज्यादा मतदान 69.90 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 57.02 रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र धोद में 61.21 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला में 58.20 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सीकर में 65.14 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में 58.88 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में 57.18 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 59.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि सीकर संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 74 हजार 270 मतदाताओं ने अपना मत डाला इनमें 6 लाख 38 हजार 178 मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र तथा 6 लाख 36 हजार 92 मतदाताओं ने अन्य पहचान के दस्तावेज का उपयोग किया।
2 हजार 143 दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग किया तथा 9 दिव्यांगों ने डमी ब्रेल शीट का उपयोग किया, वहीँ 270 ने साथी की सहायता से मतदान किया तथा 13 ने डमी ब्रेल शीट व साथी दोनों का सहारा लिया।

Related Articles

Back to top button