तीन दिनों से लगातार हो रही है क्षेत्र में चोरियां
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार चोरी की वारदातों से लोगों में भय व्याप्त है। शुक्रवार की रात किसी समय शहर के चार घरों में चोरों ने दस्तक दी तथा दो घरों में नकदी व सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के वार्ड संख्या 34 में गौरीशंकर अजीतसरिया परिवार सहित मुंबई रहते हैं तथा उनके घर में सर्फ-साबुन बनाने का काम नारायणप्रसाद चांदगोठिया करते हैं। शुक्रवार को नारायण मकान बंद करके अपने घर चला गया था। शनिवार को वह अजीतसरिया के मकान में पहुंचा, तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले। कमरों की आलमारियां व बैड में रखा सामान बिखरा हुआ था। नारायण के अनुसार 50 हजार रुपए नकदी तथा गौरीशंकर अजीतसरिया के सामान की भी चोरी हुई है। पूरी स्थिति मकान मालिक के मुंबई से आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। सूचना पर पुलिस घटना स्थलों पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। वहीं वार्ड संख्या 34 में रामावतार पौद्दार के मकान के भी अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ लिए। इस मकान में भी सामान की चोरी नहीं हुई है। इसके अलावा वार्ड संख्या 27 में स्थित किशनलाल शर्मा तथा वार्ड संख्या 31 में रामदेव मंदिर के पास लीलाधर जांगिड़ के मकान के ताले तोड़कर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लगातार चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है। पिछले दो दिनों से चाय की थड़ी व मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुई और अब घरों में चोरी की घटना होने लगी है।