सीकर लोहारू फोरलेन हाइवे
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कहने को तो सीकर लोहारू फोरलेन हाइवे बनकर तैयार हो गया लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते रोजाना हादसे हो रहे है इसका कारण है सडक़ किनारे बनी पटरियों का उबड़ खाबड़ होना व अप्रोच सडक़ व रास्तों पर टेपर नही बनाना। सडक़ पर जगह-जगह पटरियां क्षतिग्रस्त हो रही जिसके चलते छोटे वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। कस्बे के बाजार की तरफ से आने वाली सीसी सडक़ को काजड़ा चुंगी पर हाईवे से जोड़ रखा है लेकिन ठेकेदार के वहां पर टेपर नही बनाने से छोटे वाहन चालक आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते है। वहीं कई जगह पर पटरी कुछ दिन पहले हुई हलकी बरसात के साथ ही बह गई जिससे रात के समय हादसे की आशंका बनी रहती है। समस्या को देखते हुए कस्बे के कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।