ब्राह्मण समाज ने किया 54 युनिट रक्तदान
झुंझुनूं, दोहा क़तर प्रवासी एवं झुंझुनू निवासी विक्रम मिश्रा की प्रेरणा से कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉक डाउन की वजह से बीडीके अस्पताल में खून की कमी की पूर्ति करने तथा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को खून उपलब्ध करवाने के लिए झुंझुनूं के ब्राह्मण समाज की ओर से आज सोमवार को चूणा चौक स्थित राजकीय डिस्पेंसरी जनता क्लिनिक में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन चंचलनाथ टीला पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने किया। बीडीके अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम डॉक्टर नवनीत मील, लैब टेक्नीशियन श्याम सुंदर शर्मा, लैब टेक्नीशियन विकास कुमार, टेक्नीशियन संदीप कुमार पूनिया, नर्स सैकेंड सविता के सहयोग से पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर के निर्देशन व ब्राह्मण समाज संयोजक उमाशंकर महमिया के नेतृत्व में लगाए जाने वाले शिविर में सोशियल डिस्टेंश व सेनेटाइजेशन का ख्याल रखा गया। हर रक्तदाता की पहले जांच की गई इसके बाद ही उनका रक्त लिया गया । जानकारी देते हुए कमल कांत शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के संयोजन में सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित शिविर में युवाओं ने जोश के साथ 54 युनिट रक्तदान दिया। कलेक्टर, सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति से लगे इस शिविर में श्याम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मुरलीधर ब्रजमोहन तुलस्यान परिवार के हरीश तुलस्यान, विनोद सिंघानिया, मनीष अग्रवाल, राजकुमार मोरवाल, पार्षद संजय पारीक, विपुल छक्कड, मनोज व्यास, डी एन तुलस्यान, पूर्व पार्षद राकेश सहल, विकास पुरोहित, राकेश गौड, सुरेंद्र बंशीवाल, नरेश पुरोहित, विपिन छक्कड, नीरज, संदीप, विशाल पुरोहित, चन्द्र प्रकाश जोशी, मुकेश रोहिला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने रक्त दिया तथा रजिस्ट्रेशन एवं व्यवस्था देखी। शर्मा ने बताया कि शिविर स्थल पर सैनेटाइजेशन व सोशियल डिस्टेंश का पूरा ख्याल रखा गया तथा बीडीके अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के निर्देशन में एक-एक कर रक्तदाताओं को प्रवेश दिया गया । इस मौक़े पर बोलते हुए महमिया ने कहा कि झुंझुनूं मे थैलेसीमिया से पीड़ित 40 बच्चों को हर महीने रक्त चढ़ाना पड़ता है जिन्हें बीडीके अस्पताल की ब्लड बैंक से खून मुहैया करवाया जाता है। लॉक डाउन के चलते काफी समय से ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर नहीं लग पा रहा है इसलिए रक्त की पूरी आपूर्ति नहीं हो रही है। अस्पताल के फेसबुक पर हाल ही इस तरह की सूचना देख कर ग्यारह युवाओ ने इन बच्चों के लिए खून दिया था। अब ब्राह्मण समाज इसके लिए आगे आया है। महमिया ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर उमरदीन खान, सीएमएचओ डाॅ. छोटे लाल गुर्जर तथा पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर से चर्चा की तो उन्होंने इसके लिए अनुमति दी। युवाओं ने पूरे जोश के साथ रक्तदान किया । महमिया ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को फल, नाश्ता , ड्राई फ़्रूट, बोक्स, सनराइजर्स, साबुन व मास्क देकर सम्मानित किया तथा चिकित्सा टीम का भी सभी कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर धन्यवाद दिया।