प्रत्येक पंचायत में औसत 50 काश्तकारों के लिये जायेंगे आवेदन
झुंझुनूं, महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिकाधिक रोजगार देने के लिए 15 मई तक जिले में रोजगार पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक, कनिष्ठ सहायक, सचिव, दिन भर अपने कार्यालय में रहकर रोजगार आवेदनों को दर्ज करेंगे तथा व्यक्तिगत लाभ के कामों के आवेदन तैयार करवायेंगे। जिला परिषद द्वारा जारी निर्देशों के तहत इस अवधि में काश्तकारों के खेतों में कुण्ड, टांका, पशुशेड निर्माण, समतलीकरण, मेड़बन्दी, तथा फलदार पौधों के बगीचे तैयार करने हेतु प्रत्येक पंचायत में औसत 50 काश्तकारों के आवेदन लिये जायेंगे। नरेगा में अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग, बी पी एल चयनित तथा 2 हेक्टेयर तक की खातेदारी भूमि के मालिक काश्तकार व्यक्तिगत लाभ के लिये अधिकतम 3 लाख रुपये तक की सहायता प्राप्त कर सकते है। इस योजना में स्वीकृत कार्य पर कुल 800 श्रम दिवस के लिये 1 लाख 80 हजार रुपये तथा सामग्री के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये नरेगा मद में दिये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ भूमि की जमाबंदी, नक्शा, मौका रिपोर्ट, फोटो, जॉबकार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड की प्रति जमा करवाने पर ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन स्वीकार किया जा सकेगा। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा कनिष्ठ तकनीकी सहायकों, पंचायत प्रसार अधिकारियों तथा सहायक अभियंताओं को उनके कलस्टर की पंचायतों का नियमित दौरा कर आवेदन पत्रों की मौके पर जांच के निर्देश दिए गये है। जिला परिषद ने इस अवधि में 10 हजार आवेदन लेकर स्वीकृतियाँ जारी करने का लक्ष्य रखा है।