झुंझुनूताजा खबर

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व आयरन लेडी भारत रत्न इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि मनाई

सूरजगढ़, आकाश योग केंद्र बलौदा में योगाचार्या सुदेश खरड़िया के नेतृत्व में लोह पुरुष के नाम से विख्यात देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और विश्व में आयरन लेडी के नाम से विख्यात भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि मनाई। दोनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर योग कक्षा के बच्चों ने यज्ञ में आहुति दी और योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया ने देशभक्ति गीतों पर योग कला का प्रदर्शन किया। पूर्व सरपंच छोटूराम बलौदा, लीलाधर यादव, जगदेव सिंह खरड़िया, डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया आदि वक्ताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी, आकाश खिंची, भागीरथ सिंह सोहू, बजरंग सिंह शेखावत, बनवारी लाल राठौड़, पूर्व प्रधान विमला बेनीवाल, ओमप्रकाश मीणा आदि ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लिया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने कहा- सरदार वल्लभ भाई पटेल और श्रीमती इंदिरा गाँधी दोनों ही स्वतंत्रता सेनानी थे और दोनों का ही राष्ट्र के निर्माण में विशेष योगदान रहा है। एक लोह पुरुष तो एक आयरन लेडी के नाम से विख्यात हुए। 1947 में आजादी के समय सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझबूझ से राजाओं के साथ समझौता करके 562 देसी रियासतों का भारत में विलय किया। 1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने रियासतों के राजाओं को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं के लिए बनाए गए एक्ट प्रिवी पर्स को तोड़ने का साहसिक कार्य किया। 1971 में ही इंदिरा गाँधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया और युद्ध में ऐतिहासिक विजय हासिल की। बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का ऐतिहासिक कार्य भी इंदिरा गाँधी द्वारा किया गया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र को एकता सूत्र में पिरोया और इंदिरा गाँधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया। दोनों महान विभूतियों को हम नमन करते हैं। इस मौके पर जाट समाज के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, पूर्व सरपंच छोटूराम, लीलाधर यादव, डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, रविंद्र मेच्यू कलोठ, सुदेश खरड़िया, संदीप कुमार, विशाल बेरला, राकेश मास्टर, खुशी वर्मा, टीना, मोहित, हिमांशु, कनिका, प्रियांशु पवन कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीतम सिंह ने किया। सुदेश खरड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button