महिला ताईकमांडो चैंपियनशिप में भी जेजेटी प्रथम
झुंझुनू, जिले के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह गुरुवार को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मील अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग थे मिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शेखावाटी में भामाशाहो की कमी नहीं है फिर भी खेल यूनिवर्सिटी का अभाव है उन्होंने कहा कि जेजेटी यूनिवर्सिटी ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को तरासने का काम करे तो झुंझुनू जिले के खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया की जिंदगी में सब कुछ हारना लेकिन मनोबल साहस और मोहब्बत मत हारना क्योंकि एक जागरूक नागरिक देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकता है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ हनुमान प्रसाद कृषि वैज्ञानिक थे उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि वर्तमान में खेलो के प्रति विद्यार्थीयो का रुझान बढा है सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है इसलिए सभी तरह के खेलों में हिस्सा लेना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में भी खेलों का महत्व बढ़ गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि अब ऑल इंडिया राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता शीघ्र कराई जाएगी उन्होंने कहा कि जेजेटी मैं राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान बनाए गए हैं जहां पर हजारों खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाएंगे।
अतिथियों का सम्मान डॉ मधु गुप्ता प्रो प्रेसिडेंट डॉ.अमन गुप्ता वित्त अधिकारी ने किया रजिस्ट्रार डॉ.अजीत कासवान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडे व डॉ.तनुश्री ने किया खेल निदेशक डॉ.अरुण कुमार , ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद ,डॉ मनोज गोयल द्वारा विजेताओं के नामो की घोषणा की गई चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला जेजेटी निदेशक उमा विशाल टीबरेवाला डॉ अंजू सिंह ने विजेता खिलाड़ीयो को बधाइयां दी इस अवसर पर डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सतीश ढुल, राम दर्शन फोगाट डॉ सुरेंद्र कुमार , डॉ महेश सिंह राजपूत ,कपिल जानू डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ राहुल बुडानिया डा.संजू सांगवान ,डॉ नीतू सिंह ,डॉ नाजिया हुसैन, डॉ.अनंता शांडिल्य एवं देशभर से आई खिलाड़ी मौजूद थी
इस प्रकार रहे विजेताओं के परिणाम
प्रथम स्थान पर जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू द्वितीय स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला तथा तीसरे स्थान पर मदुरै कामाराज यूनिवर्सिटी तमिलनाडु रही।