चिड़ावा पुलिस और डीएसटी की कार्रवाई में पांच गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा पुलिस और डीएसटी ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इंग्लैंड वर्सेस नीदरलैंड वनडे वर्ल्ड कप मैच में क्रिकेट पर सट्टा खाई वाली करते हुए पाए जाने पर जहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है ,वहीं आरोपियों के पास से कुल 12 करोड़ 29 लाख 67537 रुपए का हिसाब भी मिला है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि डीएसटी के सहयोग से शहर की पिलानी रोड पर यूको बैंक के सामने ये कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिलानी रोड पर यूको बैंक के सामने बंद पड़े मकान में इंग्लैंड वर्सेज निदरलैंड मैच पर सट्टे की खाइवाली हो रही है।
सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर सीआई विनोद सामरिया और डीएसटी इंचार्ज कल्याण सिंह जाब्ते के साथ मकान पर पहुंचे। ये मकान महेश पुत्र जगदीश जाट निवासी डिगली का है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की और मकान की तीसरी मंजिल पर कमरे में पांच युवक लैपटॉप और मोबाइल फोन पर हिसाब लिखते नजर आए। पुलिस मौके से 50 हजार नगद और 12 करोड़ 29 लाख 67 हजार 537 रुपयों का हिसाब मिला। वहीं मौके से पुलिस ने दो लैपटॉप, एक मॉडम, 24 फोन, 3 मोबाइल फोन चार्जर, छह हिसाब के रजिस्टर और पांच बॉल पेन जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी नगेंद्र निवासी नारनौल, शुभम जांगिड़ निवासी चिड़ावा, हरीश कुमार निवासी मोइसद्दा, संदीप कुमार सांवलोद, रविंद्र कुमार निवासी गाड़ाखेड़ा को सट्टा खाईवाली करते गिरफ्तार किया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू