चुरूताजा खबरराजनीति

ड्रेनेज स्वीकृति पर शहर के व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल

अभूतपूर्व सौगात दिलवाने पर किया विधायक का सम्मान

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] बहुप्रतीक्षित ड्रेनेज योजना की वित्तीय स्वीकृति दिलवाने पर रतनगढ़ शहर के व्यापारियों ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि के आवास पर जाकर ख़ुशी का इजहार करते हुए शाल,साफा व माला पहनाकर एवम मुंह मीठा करवाते हुए उनका स्वागत व अभिनन्दन किया ।स्वागत समारोह में शहर के व्यापारियों ने सड़क से लेकर विधानसभा तक ड्रेनेज एवम सीवरेज योजना को लेकर विधायक महर्षि द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद व आभार प्रकट किया विधायक महर्षि का ।समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक महर्षि ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में मैंने क्षेत्रवासियों से ड्रेनेज एवम सीवरेज योजना को लागु करवाने का वादा किया था । और इसको लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से वार्ता करते हुए विधानसभा में उक्त योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग उठाई थी । और राज्य सरकार ने मांग को गंभीरता से लेते हुए पहले सीवरेज और अब ड्रेनेज की वित्तीय स्वीकृति जारी की है । जो कि हम सब क्षेत्रवासियों के लिए एक सुखद अनुभूति है ।महर्षि ने कहा कि इस अभूतपूर्व सौगात के मिलने पर आप सभी व्यापारियों एवम शहरवासियों ने जो स्नेह व आशीर्वाद प्रदान किया है ।वो ही मेरी असली ताकत है ।जो कि भविष्य में भी मुझ में सकारात्मक ऊर्जा के रूप में निरन्तर कार्य करेगी ।और समय-समय पर क्षेत्र के विकास में ऐसी ही सौगात दिलवाने के लिए मुझे प्रेरित करती रहेगी ।शहर के मुख्य व्यापारी दीनदयाल खेतान ने कहा कि विधायक महर्षि ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए सीवरेज एवम ड्रेनेज योजना की स्वीकृति दिलवाई है जो कि क्षेत्र के व्यापारी भाईयों के लिए बरसाती पानी की निकासी में मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर स्वागत समारोह में बाजार के व्यापारी नरेन्द्र झंवर,प्रताप बोथरा,लालचंद सोनी,असलम कुरैशी,राजेश ,भवानी,सुरेश सिन्धी,गजेन्द्र शर्मा,गिरीश शर्मा,मनोज शर्मा,अनिल तामडयत,मनोहर चौमाल,मनोज चौमाल,अर्जुन सिंह फ्रांसा,नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत,हिम्मत सिंह मालासी,स्वरूप सिंह,सज्जन सिंह,गिरधारी प्रजापत,नरेन्द्र जांगिड,नदीम चेजारा,सलीम खान,सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button