झुंझुनू

झुंझुनू में सांसद संतोष अहलावत के साथ धरने पर बैठे भाजपा नेता और कार्यकर्ता

 देश की विकास यात्रा को बाधित करने एवं विपक्ष की ओर से संसद मेें गतिरोध पैदा करने के विरोध में गुरूवार को मोदी सरकार ने देशभर में उपवास किया। भाजपा सरकार की ओर से देश भर में उपवास पर गुरूवार को जिला कलेक्टे्रट पर सांसद संतोष अहलावत, अजा आयोग अध्यक्ष सुन्दरलाल, जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने धरना देकर एक दिन का उपवास रखा। इस मौके सांसद संतोष अहलावत ने बताया की जिस प्रकार विपक्ष 23 दिन से सदन को नहीं चलने दे रही है उससे ना सिर्फ देश का नुकसान हो रहा है बल्कि उस गरीब का भी नुकसान हो रहा है जो सदन की तरफ आंखे लगाए रहता है। साथ ही कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है। सांसद से पूछा गया कि जब शासन आपका है तो आप उपवास पर बैठने की क्या जरूरत है तो इस पर सांसद ने कहा कि भाजपा एक ऊंची विचारधारा वाली पार्टी है जो सिर्फ जनता के हित के लिए सोचती है। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम मारकाट तो नहीं कर सकते लेकिन उपवास के द्वारा जनता को यह तो बता सकते हैं की कांग्रेस क्या कर रही है देश के साथ। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश बाबल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष असगर पहाडिय़ान, पुरूषोत्तम खाजपूरिया, राकेश सहल, अरूणा सिहाग, अब्ुदल रहमान, जाकिर सिलावट, कुलदीप पूनिया, तयब अली सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button